कर्नाटक में हिजाब को लेकर उठा विवाद एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. इस बार एक स्कूल की 58 छात्राओं को सस्पेंड कर देने का मामला सामने आया है. कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थित पब्लिक स्कूल के अंदर कुछ विद्यार्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा था. ये हिजाब को कक्षाओं के अंदर अनुमति देने की मांग कर रही थीं. स्कूल निर्देशों के उल्लंघन मामले में 58 छात्राओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. यह आदेश मौखिक रूप से दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हुई. यहां कर्नाटक पब्लिक स्कूल की 58 छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: सावरकर के लेखक विक्रम को HC से राहत, अमेरिकी इतिहासकार को झटका
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों कर्नाटक पब्लिक स्कूल की छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनने की मांग कर रही थीं. इसे लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि हम मर जाएंगे, लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे. बीते दिनों कर्नाटक अल्पसंख्यक विभाग ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि हम राज्य सरकार और उनके सभी हितधारकों से शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा से खोलने और छात्रों को जल्द से जल्द कक्षाओं में लौटने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं. इसके साथ याचिकाओं पर विचार करने के दौरान अगले आदेश किसी भी शैक्षणिक संस्थान में भगवा दुपट्टा, हिजाब, धार्मिक झंडे या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- ये घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हुई
- 58 छात्राओं ने हिजाब पहनने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.