CBI जांच के लिए अब राज्य की सहमति जरूरी', सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

अब सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकारों की अनुमति लेना जरुरी होगा. सीबीआई ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी राज्य में सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी.

अब सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकारों की अनुमति लेना जरुरी होगा. सीबीआई ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी राज्य में सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
supreme court

CBI जांच के लिए अब राज्य की सहमति जरूरी', सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

सीबीआई जांच को लेकर पिछले काफी समय से राज्य सरकारें सवाल उठाती रही हैं. कई राज्यों ने सीबीआई को अपने यहां जांच पर रोक लगा दी. ऐसे में सवाल उठने लगे क्या कोई राज्य सीबीआई को जांच से रोक सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि सीबीआई को जांच के लिए राज्यों से अनुमति लेनी होगी.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अयोध्या के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि की राह में कांग्रेस का अड़ंगा, डाली ये याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि ये प्रावधान संविधान के संघीय चरित्र के अनुरूप है. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम में, जिसमें शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के लिए सीबीआई के लिए राज्य सरकार की सहमति की आवश्यकता है. ये प्रावधान संविधान के संघीय चरित्र के अनुरूप है.

यह भी पढ़ेंः J&K: नगरोटा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर सीबीआई को राज्य में जांच के लिए दी गई अनुमित वापस ले ली थी. हालांकि जांच की अनुमति महाराष्ट्र सरकार के वापस लेने से जारी छानबीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर भविष्य में सीबीआई महाराष्ट्र में किसी नए मामले में जांच पड़ताल करना चाहती है, तो उसे राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत होगी. 

Source : News Nation Bureau

cbi सीबीआई supreme court decision सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट का फैसला
      
Advertisment