logo-image

कश्मीर घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना

कश्मीर घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना

Updated on: 19 Feb 2023, 12:20 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि जम्मू संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।

श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, पहलगाम में 2.1 और गुलमर्ग में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस और लेह में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में 14.1 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 13.6, बटोटे में 9.6, बनिहाल में 5.8 और भद्रवाह में 7.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.