मुरारी बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. कारीगर मूर्ति से लेकर मंदिर तक की नक्काशी को तराशने में जुटे हुए हैं. वहीं राम कथा वाचक मोरारी बापू ने मंदिर के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
morari bapu

Morari Bapu( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. कारीगर मूर्ति से लेकर मंदिर तक की नक्काशी को तराशने में जुटे हुए हैं. वहीं राम कथा वाचक मोरारी बापू ने मंदिर के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. मुरारी बापू ने व्यासपीठ से राम जन्मभूमि ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये की धन राशि दान देंगे. मोरारी बापू ने कहा कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी.

Advertisment

उन्होंने रामकथा का वाचन करते हुए यह भी कहा कि चित्रकूट धाम तलगाजरडा में स्थित हमारे आश्रम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही जो भी श्रोता भगवान श्रीराम के भक्त हैं और रामलला के मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं उनकी तरफ से पांच करोड़ रुपये का दान किया जाएगा.

और पढ़ें: बद्रीनाथ से मिट्टी और जल, सीतामढ़ी के 5 मंदिरों से राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजी गई मिट्टी

बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे. इस दिन का इंतजार देशभर के लोगों को है जब जय श्रीराम की गूंज हर तरफ सुनाई देगी. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 200 लोग शामिल होंगे. इसमें साधु-संत, विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के भी शामिल रहने की जानकारी है.

बताया जा रहा है कि पांच अगस्त के दिन सभी राम भक्त और साधु -संत जहां है वहीं से पूजन करेंगे. इसके साथ यह भी खबर आई है कि 4 और 5 अगस्त को दीप जलाकर लोगों को खुशी मनाने के लिए कहा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में अयोध्या पहुंचकर निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया था. इसके साथ ही सांसद , विधायकों, संतों और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किए थे.

ram-mandir Ayodhya Morari Bapu Ram Temple Ram janmbhoomi trust
      
Advertisment