भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले करीब 70 हजार नए मरीज

कोविड 19 ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक सबसे ज्यादा करीब 70 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  COVID 19

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में करीब 70 हजार नए मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है. गुरुवार को कोविड 19 ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक सबसे ज्यादा करीब 70 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. साथ ही देश में इस घातक वायरस से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 977 मरीजों की मौत हुई है, जिसे मिलाकर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 हजार के करीब पहुंच गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एक हजार की आबादी वाले गांव के लिए भिड़े दो राज्य, सीमा निर्धारण के लिए केंद्र को देना पड़ा दखल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1 दिन में सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 977 मरीजों की मौत हो गई है. देश में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार करके 28,36,926 तक जा पहुंची है. देश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 53,866 तक पहुंच गया है. फिलहाल भारत में कोरोनावायरस के 6,86,395 मामले सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: चीन ने लिपुलेख दर्रे के पास सेना की तैनाती बढ़ाई, भारत सतर्क

की बात यह है कि देश में अब तक 2 मिलियन से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. अब तक 20,96,665 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, 19 अगस्त तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 3,26,61,252 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,18,470 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

india Corona Virus कोरोना मरीज कोविड-19 कोरोनावायरस Covid 19 in india
      
Advertisment