भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 65 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश भर में कोविड-19 संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 996 मरीजों की मौत हो गई है, इसे मिलाकर देश में अब इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 49 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: अब हर नागरिक के पास होगा डिजिटल हेल्थ कार्ड, PM मोदी ने लालकिले से लांच की योजना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 65002 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 996 और मरीजों की कोरोनावायरस से जान चली गई है. देश में अब कोरोना वायरस की कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 25,26,193 हो गई है. जिनमें से अब तक देशभर में 49,036 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. फिलहाल भारत में कोविड-19 के 6,68,220 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में पूर्णा वायरस के 18,08,937 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 18 नहीं... लड़कियों की शादी के उम्र में होगा बदलाव? PM मोदी ने किया इशारा
उधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. लाल किले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है.
Source : News Nation Bureau