लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देशभर में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे मंगलवार से 15 एसी स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाएगा. रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनों के सीमित स्टॉपेज हैं लेकिन यात्री इन स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकेंगे. हर राज्य में अधिकतम तीन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगा जिस पर यात्री चढ़ और उतर सकेंगे. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, उनमें बीच में चढ़ने या उतरने की व्यवस्था नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबियत दवा के रिएक्शन से बिगड़ी, फिलहाल हालत स्थिर
नई दिल्ली से पटना जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) और प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी. वहीं हावड़ा जाने वाली ट्रेन आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी. इन 15 ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें रोज चलेंगी जबकि कुछ सप्ताह में तीन दिन, कुछ दो दिन और कुछ केवल एक दिन चलेंगी. हावड़ा, पटना, डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलूर के लिए रोज स्पेशल एसी ट्रेन चलेगी. अगरतला के लिए हफ्ते में एक दिन यह ट्रेन चलेगी.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बौखलाहट, रेडियो पर बताया लद्दाख के मौसम का हाल...वह भी गलत
शाम चार बजे शुरू होगी टिकट बुकिंग
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आज शाम चार बजे इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू होगी. ये टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे. इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा. रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. बिना मास्क के किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेन में यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
Source : News Nation Bureau