इस मामले में सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

जौहर यूनिवर्सिटी मामले (Jauhar University case) में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

जौहर यूनिवर्सिटी मामले (Jauhar University case) में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
azam khan

सपा नेता आजम खान( Photo Credit : File Photo)

जौहर यूनिवर्सिटी मामले (Jauhar University case) में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की आशंका वाली याचिका पर कहा कि फिलहाल जौहर यूनिवर्सिटी पर कोई सरकारी एक्शन नहीं होगा. SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की जमानत के तौर पर 13.8 हेक्टेयर जमीन को डीएम के हवाले करने की शर्त संबंधी निर्देश पर भी रोक लगा दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंडियन लड़कियों को शादी का झांसा देने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, दूल्हा बनकर करता था ठगी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा जमानत देने के लिए लगाई गई शर्त पहली नजर में ही आधारहीन है. साथ ही SC ने आजम खान की याचिका पर भी नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि आजम खान को भले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से शत्रु संपत्ति मामले में जमानत दे दी हो, मगर जमानत की कई शर्तें उन्हें परेशान करने वाली थीं. शर्तों के तहत हाईकोर्ट ने उनके जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त कराए जाने की भी शर्त रखी थी. 

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से फिर बढ़ जाएगी इन कर्मचारियों की सैलरी, खाते में जुड़कर आएंगे 27,312 रुपए

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में पैमाइश कर शत्रु संपत्ति नियम के तहत जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवनों को गिराए जाने का नोटिस जौहर यूनिवर्सिटी को थमाई थी. इस पर आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए भवन न गिराए जाने का आग्रह किया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को बड़ी राहत दी है. 

Azam Khan Supreme Court SP leaders Akhilesh yadav azam khan Azam Khan relief from Supreme Court SP Jauhar University case
Advertisment