logo-image

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोनिया गांधी ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की

Updated on: 08 Sep 2020, 02:50 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें संसद की रणनीति के साथ साथ ताज़ा राजनीतिक मुद्दे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: चीन ने की घुसपैठ की कोशिश, रोकने पर चलाई गोली- भारतीय सेना

बैठक में फैसला में लिया गया है कि संसद सत्र में Question hour, कोविड, लॉकडाउन और चीन के मुद्दों को उठाया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की. इस वर्चुअल मीटिंग में  राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ग़ुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, अधीर रंजन चौधरी, ए के एंटनी, मनिकम टैगोर, आनंद शर्मा भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें: कंगना को BMC का नोटिस, कहा- रिनोवेशन हुआ तो गिरा देंगे ऑफिस

बैठक में ये तय किया गया की राज्यसभा में उप सभपति के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार देगी. कांग्रेस प्रश्न काल, corona, China, lockdown के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी,
जल्द ही विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस बैठक भी करने वाली है.