राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का बचाव कर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह आत्मनिर्भर शब्द बोलने में अटक जाते हैं. इस वीडियो को शेयर कर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच अनिरुद्ध सिंह ने एक ट्वीट कर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच गुजरात में द्वारका के तट से टकराया निसर्ग तूफान
दरअसल अनिरुद्ध ने अमित शाह का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि 'अमित शाहजी के वीडियो में गलती क्या है. हम से कभी न कभी उच्चारण में गलती होती हैं.' बता दें, एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता अमित शाह का वीडियो शेयर कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं अनिरुद्ध सिंह का इस तरह उनके बचाव में उतरना कई लोगों के गले नहीं उतर रहा और अब राजनीति के गलियारों में कई सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू का उल्लंघन कर अमेरिका के कई बड़े शहरों में लोगों ने किए विरोध प्रदर्शन
इससे पहले उनके पिता औऱ पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का समर्थन किया था और उनकी आळोचना करने वालों को गलत बताया था. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वो किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहे हैं.