logo-image

नरेंद्र सिंह तोमर के सामने उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना है. इस वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन पीएम की इस अपील की अवहेलना खूब हो रही है.

Updated on: 27 May 2020, 06:28 PM

श्योपुर:

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना है. इस वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन पीएम की इस अपील की अवहेलना खूब हो रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में देखने को मिला. जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में आईं 200 ट्रेनें, 2 लाख मजदूर आए वापस

श्योपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर के रेस्ट हाउस में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता के साथ ही बड़ी संख्या में आम लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. यह कोई इकलौता मामला नहीं है जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी हैं.

इसके बाद कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई.

यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'गुलाबो सिताबो' का मीम तो आयुष्मान खुराना ने दिया ये जवाब

दरअसल, तोमर निषादराज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, जहां कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के बाद जिले में कोरोना से निपटने की स्थितियों की समीक्षा भी की.