/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/10/new-project-21-96.jpg)
ATM में सांप।( Photo Credit : News State)
गाजियाबाद में गुरुवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब एक सांप एटीएम के अंदर घुस गया. इसके अंदर घुसते ही वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे. मामला बृहस्पतिवार का है. गोविंदपुरम के एटीएम में एक काफी बड़ सांप घुस गया. लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पहुंच कर सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना की होगी हार! भारत-अमेरिका मिलकर बना रहे हैं 3 वैक्सीन और....
Hi @ICICIBank looks like your Tughlakabad ATM welcomed a special guest yesterday! Friend says domestic help was there when this visitor was spotted trying to withdraw some cash!! #KundliMaarKei quite literally 😳 @ParveenKaswanpic.twitter.com/QPMa9uFfrO
— Smita Sharma (@Smita_Sharma) May 10, 2020
जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था. सांप आसपास के क्षेत्र से निकलकर ATM बूथ में घुस गया. सांप मसीन की स्क्रीन तक पहुंच गया था. जब एक उपभोक्ता एटीएम में पैसे निकालने घुसा तो उसने सांप को देखा.
Source : News Nation Bureau