बंगाल में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत, 148 नये मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 172 हो गई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Coronavirus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 172 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि इस दौरान 148 नये मामले सामने आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1575 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गुजरात में कोविड-19 के 366 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 11,746 हुई

विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि छह मौतों में से पांच महानगर में हुईं और एक मौत दक्षिण 24 परगना जिले में हुई. इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस से पीड़ित 72 लोगों की मौत का कारण अन्य बीमारियों को बताया था और कहा कि उन मामलों में कोविड-19 इसका प्राथमिक कारण नहीं था. राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब 47 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला- यूपी में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, गाइडलाइंस भी जारी 

अभी तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1006 है. रविवार की शाम तक करीब 7615 नमूनों की जांच हुई. बीमारी के लिए अब तक कुल 93,570 नमूनों की जांच की गई है. बंगाल में अभी तक कोविड-19 के 2825 मामले सामने आए हैं.

Source : Bhasha

corona-virus covid-19 West Bengal
      
Advertisment