गुजरात में कोविड-19 के 366 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 11,746 हुई

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए. वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए. वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई. इन 35 मौतों में से 31 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अहमदाबाद में 31 मौतें होने के अलावा, दो मौतें सूरत में और एक एक व्यक्ति की मौत पाटन और भरूच में हुई है.

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि कुल 305 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,804 हो गई. गुजरात में ऐसे मरीजों की संख्या 6,248 है जिनका अभी इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Lockdown 4 : सरकार ने दफ्तरों के लिए जारी की ये गाइडलाइन

इसमें से 38 वेंटीलेटर पर हैं. अधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 1,48,824 नमूनों की जांच की गई है. अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 263 नये मामले सामने आने और 31 मौतें होने से अहमदाबाद जिले में कुल मामले बढ़कर 8,683 और मृतक संख्या बढ़कर 555 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों वाले 16 जिलों में से सूरत में 33, वडोदरा में 22 और गांधीनगर में 12 मामले सामने आये हैं.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला- यूपी में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, गाइडलाइंस भी जारी 

अधिकारी ने बताया कि सूरत और वडोदरा में कुल मामले अब क्रमश: 1,127 और 682 हैं. गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं : कुल मामले 11,746, नये मामले 366, मृतक संख्या 694, स्वास्थ्य लाभ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या 4,804, ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है 6,248, अभी तक कुल 1,48,824 लोगों की जांच हुई.

Corona Virus Lockdown gujarat corona-virus covid-19
      
Advertisment