logo-image

भारत में कोरोना के मामले 17 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में मिले नए 57,117 मरीज

पिछले 24 घंटे में देश के अंदर एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 57 हजार से भी अधिक कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं.

Updated on: 01 Aug 2020, 10:29 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस से हालत बेकाबू हो चुके हैं. हर रोज देश में कोविड-19 के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 57 हजार से भी अधिक कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे में 764 मरीजों की भी मौत हुई है, जिसे मिलाकर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में फिर बढ़े कोरोना के मामले, दर्शकों को स्टेडियम में जाने की परमीशन नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1 दिन में 57117 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 764 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 लाख 95 हजार 988 हो गई है. जिनमें से अभी 560103 एक्टिव केस हैं. इसके अतिरिक्त भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वाला का आंकड़ा 36511 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: कोरोना के साए में मनाई जा रही ईद, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की गई नमाज

राहत की बात यह है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 10,94,374 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.