/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/08/thane-covid-19-deadbody-74.jpg)
कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 48 हजार मरीजे मिले, 654 मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में करीब 48 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 654 कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हुई है. जिसे मिलाकर देशभर में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 33 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के भाई प्रकाश की संपत्ति होगी कुर्क, ईडी करेगी जय वाजपेयी की संपत्ति की जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 47,704 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 654 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है. जिनमें से अब तक देश में 33,425 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल भारत में 4,96,988 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. वहीं राहत वाली बात यह है कि अब तक 9,52,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
Single-day spike of 47,704 positive cases & 654 deaths in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 28, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 14,83,157 including 4,96,988 active cases, 9,52,744 cured/discharged/migrated & 33,425 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/ebZnB29pMC
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी ये बड़ी राहत
केंद्र सरकार ने बताया कि कुल मिलाकर देश में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23 प्रतिशत हो गया है. अब रिकवरी और मृत्यु अनुपात क्रमश: 96.6 फीसदी : 3.4 फीसदी है. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885 है, जिसमें 5,28,082 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.