बालासाहेब के सहारे शिवसेना का कंगना को जवाब- स्वाभिमान की चिंगारी पर राख नहीं जमी...

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक बार फिर कंगना रनौत पर निशाना साथा है. सामना में कंगना के मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताने वाले विवाद को लेकर भी जवाब दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Kangana Ranaut

बालासाहेब के सहारे शिवसेना का कंगना को जवाब- स्वाभिमान की चिंगारी...( Photo Credit : न्यूज नेशन)

शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. शिवसेना ने बिना नाम लिए सामना में लिखा कि मुंबई पाक अधिकृत कश्मीर है कि नहीं, यह विवाद जिसने पैदा किया, उसी को मुबारक. मुंबई के हिस्से में अक्सर यह विवाद आता रहता है. लेकिन इन विवाद माफियाओं की फिक्र न करते हुए मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित है. सवाल सिर्फ इतना है कि कौरव जब दरबार में द्रौपदी का चीरहरण कर रहे थे, उस समय सारे पांडव अपना सिर झुकाए बैठे थे. उसी तरह का दृश्य इस बार तब देखने को मिला जब मुंबई का वस्त्रहरण हो रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स केस: रिया के खुलासे के बाद एक्शन में NCB, गोवा-मुंबई में छापे

सामना में लिखा गया कि जिस शाहू-फुले-आंबेडकर ने महाराष्ट्र में जन्म लिया, विषमता के खिलाफ लड़े, उन डॉ. आंबेडकर के साथ महाराष्ट्र का बहुजन समाज पूरी ताकत के साथ हमेशा खड़ा रहा, वो क्या एकता की कब्र खोदने के लिए? हमें कोई एकता न सिखाए. महाराष्ट्र में ही राष्ट्र है और महाराष्ट्र मरा तो राष्ट्र मरेगा. ऐसा हमारे सेनापति बापट ने कहा है.

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत का सोमनाथ मंदिर के बहाने उद्धव पर तंज, फिर बोलीं- हर हर महादेव 

हर किसी ने मुंबई को माना कर्मभूमि
शिवसेना ने फिल्मी सितारों का जिक्र करते हुए कि मुंबई सभी की है. यहां कई राज्यों से आए कलाकारों को सम्मान मिला है. इन कलाकारों ने देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है. सामना में लिखा गया कि इन कलाकारों ने पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं किया या खुद कांच के घर में रहकर दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका. जिन्होंने फेंका उन्हें मुंबई और महाराष्ट्र का श्राप लगा. सामना में लिखा गया है कि मुंबई को कम आंकना मतलब खुद के लिए गड्ढा खोदने जैसा है. महाराष्ट्र संतों-महात्माओं और क्रांतिकारियों की भूमि है. हिंदवी स्वराज्य के लिए, स्वतंत्रता के लिए और महाराष्ट्र के निर्माण के लिए मुंबई की भूमि यहां के भूमिपुत्रों के खून और पसीने से नहाई है. स्वाभिमान और त्याग मुंबई के तेजस्वी अलंकार हैं.

Source : News Nation Bureau

बाल ठाकरे samana ShivSena Kangana Ranaut उद्धव ठाकरे सामना कंगना रनौत
      
Advertisment