कंगना रनौत का सोमनाथ मंदिर के बहाने उद्धव पर तंज, फिर बोलीं- हर हर महादेव

शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है.

शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( Photo Credit : फाइल फोटो)

शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट किया कि 'सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हो आख़िर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव' 

Advertisment

इससे पहले कंगना रनौत में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में एक पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि नेवी के पूर्व अफसर की पिटाई शर्मनाक है. आखिर महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. दरअसल सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था. कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की. शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः इन 6 चेहरों की सलाह पर चलेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बनाई विशेष समिति

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की थी. बीएमसी ने जेसीबी और हथोड़े से उनका ऑफिस तोड़ दिया था. इस कार्रवाई पर काफी सवाल खड़े हुए थे. नोटिस की अवधि खत्म होने से पहले ही बीएमसी के बुलडोजर कंगना के ऑफिस पर पहुंच चुके थे. वहीं ऐसे ही एक मामले में मनीष मल्होत्रा को 7 दिन का समय दिया गया जबकि कंगना के ऑफिस को 24 घंटे में ही तोड़ दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut कंगना रनौत somnath temple सोमनाथ मंदिर उद्धव ठाकरे ShivSena Udhav Thackeray Govt bmc demolition kangana office
      
Advertisment