logo-image

ससंद में उठा शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रविद्र गायकवाड़ का मामला, विमानन मंत्री अशोक गजपति ने कहा- कानून सभी के लिए बराबर

अशोक गजपति ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामलों में पकड़ा जाएगा।इस बीच शिवसेना को जरूर समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है।

Updated on: 27 Mar 2017, 02:47 PM

नई दिल्ली:

एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से पीटने के कारण विवादों में आए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड के मुद्दे पर सोमवार को लोक सभा में विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हर किसी के लिए कानून एक है।

अशोक गजपति ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामलों में पकड़ा जाएगा। अशोक ने कहा, 'हर किसी के लिए कानून एक है। हमारे पास सुरक्षा के पर्याप्त कानून है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि संसद का कोई सदस्य पकड़ा जाएगा।'

इससे पहले शिवसेना के आनंदराव अद्सुल ने गायकवाड़ पर एयर इंडिया के बैन का मामला उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाने का आग्रह किया। आनंदराव ने कहा कि कपिल शर्मा ने भी शराब के नशे में फ्लाइट में गलत व्यवहार किया लेकिन उन पर कोई बैन नहीं लगाया गया।

समाजवादी पार्टी का शिवसेना को साथ

इस बीच शिवसेना को जरूर समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है। सोमवार को ही राज्यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने गायकवाड़ पर बैन को एयरलाइंस की दादागीरी करार दिया। अग्रवाल ने राज्य सभा में कहा, 'गायकवाड़ पर बैन लगाकर एयरलाइंस अपनी दादागीरी दिखा रही हैं।'

बता दें कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में कई जगहों पर शिवसेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: ट्रेन से रवाना हुए शिवसेना सांसद गायकवाड़, AI मुद्दे पर बोलने से इंकार करते हुए कहा-उद्धव ठाकरे देंगे जवाब

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ पर बैन लगाने के एयरलाइंस के फैसले के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र उस्मानाबाद में बंद रखा। उस्मानाबाद में शिवसैनिकों ने एक-एक दुकानों को बंद कराया। शिवसैनिक गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर बैन लगाने के लिए एयर इंडिया से माफी की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शिवसेना सांसद ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा किया था। फ्लाइट में बिजनस क्लास न होने से इकनॉमी क्लास में सफर कराए जाने से गायकवाड़ बुरी तरह भड़के हुए थे। उन्होंने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को न सिर्फ चप्पल से पीटा बल्कि उन्हें प्लेन से नीचे फेंकने की धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़े: AI कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में शिवसेना सांसद गायकवाड़ की पत्नी बोलीं, मोदी पर टिप्पणी की वजह से आया गुस्सा