logo-image

AI कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में शिवसेना सांसद गायकवाड़ की पत्नी बोलीं, मोदी पर टिप्पणी की वजह से आया गुस्सा

कर्मचारी ने जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अभद्रतापूर्वक लिया, तो मेरे पति ने आपा खो दिया।

Updated on: 25 Mar 2017, 05:45 PM

highlights

  • एयर इंडिया के कर्मचारी उनसे बहस करने लगे
  • एयर इंडिया के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अभद्रतापूर्वक लिया
  • एफआईए में जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर शामिल हैं।

नई दिल्ली:

एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में एक नयी कहानी सामने आ रही है। मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ की पत्‍नी ऊषा गायकवाड़ का कहना है कि एयर इंडिया के कर्मचारी पीएम मोदी के बारे में अभद्र बातें कर रहे थे।

ऊषा गायकवाड़ ने बताया, 'मेरे पति एयर इंडिया की खराब सर्विस के लिए शिकायत करना चाहते थे। लेकिन शिकायत दर्ज करने की बजाए, एयर इंडिया के कर्मचारी उनसे बहस करने लगे। एयर इंडिया के कर्मचारी ने जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अभद्रतापूर्वक लिया, तो मेरे पति ने आपा खो दिया और हाथ उठा दिया।'

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में ऊषा गायकवाड़ ने कहा कि उन्‍होंने अपने पति रवींद्र गायकवाड़ को इतने गुस्‍से में पहले कभी नहीं देखा। उन्‍होंने कहा, 'मैं कभी इस बात की कल्‍पना नहीं कर सकती कि मेरे पति किसी शख्‍स को इस तरह पीट सकते हैं। उनका एक अलग ही रूप मुझे दिल्‍ली में एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। मैंने पहली बार उन्‍हें इतने गुस्‍से में देखा था। इस मामले में पूरी गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की है, जिसने काफी बुरा व्‍यवहार मेरे पति के साथ किया था।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, AAP की केजरीवाल सरकार जितना भ्रष्टाचार किसी ने नहीं किया | टॉप 8 हाइलाइट्स

गायकवाड़ की पत्‍नी ने कहा, 'मेरे पति को राजनीति में लंबा समय हो गया है। वह दो बार एमएलए रह चुके हैं, वहीं अब उस्‍मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। टीचिंग उनका पेशा रहा है और वह अपने दोस्‍ताना व्‍यवहार के कारण उस्‍मानाबाद में काफी लोकप्रिय हैं। मेरे पति को जो लोग करीब से जानते हैं, वे कभी कल्‍पना नहीं कर सकते कि वह ऐसे मारपीट कर सकते हैं।'

बता दें कि रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। जिसके बाद एयर इंडिया कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मारपीट की बात को शिवसेना सांसद ने भी मीडिया के कैमरों के सामने स्‍वीकार किया।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के शुद्धिकरण पर बोले अखिलेश, 'सत्ता में लौटा तो सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाऊंगा'

जिसके बाद फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने रवींद्र गायकवाड़ को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया। अब वह एफआईए से जुड़ी तमाम एयरलाइंस के विमानों में उड़ान नहीं भर सकेंगे। एफआईए में जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर शामिल हैं।

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ शनिवार को ट्रेन से मुंबई पहुंच गए। एयर इंडिया और इंडिगो सहित दूसरे फ्लाइट्स द्वारा उनका टिकट कैंसल किए जाने के बाद गायकवाड़ को अगस्त क्रांति से मुंबई रवाना होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचेंगे गोरखपुर, एयरपोर्ट से मंदिर तक करेंगे रोड शो