logo-image

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे अयोध्या, इलाक़े में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दोपहर 01:30 बजे अयोध्या पहुंचेगें. इस दौरान ठाकरे दोपहर तीन बजे लक्ष्मण किला मैदान में आयोजित संतो के सम्मान समारोह 'आशीर्वाद' में शामिल होकर संतो का सम्मान करेंगे

Updated on: 24 Nov 2018, 01:06 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दोपहर 01:30 बजे अयोध्या पहुंचेगें. इस दौरान ठाकरे दोपहर तीन बजे लक्ष्मण किला मैदान में आयोजित संतो के सम्मान समारोह 'आशीर्वाद' में शामिल होकर संतो का सम्मान करेंगे और राम मंदिर के मुद्दे पर उनसे चर्चा भी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास करेंगे और हजारों की संख्या में साधू-संत शामिल होंगे. जिसके बाद उद्धव ठाकरे का शाम 05:30 बजे सरयू आरती करने का कार्यक्रम तय है.

25 नवंबर को सुबह 09:30 बजे उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करेंगे, उसके बाद 11 बजे उद्दव ठाकरे मीडिया से बातचीत करेंगे और फिर मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे यहां एक सभा का आयोजन करने वाले थे लेकिन योगी सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी इस वजह से इसे रद्द् कर दिया गया है. सभी संवेदनशील इलाक़ों में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है.

और पढ़ें- किले में तब्दील हुई रामनगरी 'अयोध्या', चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की हुई तैनाती

अयोध्या में माहौल किसी भी तरह प्रभावित ना हो इसे लेकर एक एडीजीपी, एक डीआईजी, तीन एसएसपी, 10 एएसएसपी, 21 डीएएपीएस, 160 इंस्पेक्टर, 700 कॉन्सेटबल तैनात किए गये हैं. इसके साथ ही प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 42 कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 5 कंपनियां, आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) कमांडो की तैनाती की गई है. वहीं ड्रोन कैमरा भी लॉ एंड ऑडर्र को बनाए रखने के लिए लगाया गया है.

25 नवंबर को सुबह 09:30 बजे उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करेंगे, उसके बाद 11 बजे उद्दव ठाकरे मीडिया से बातचीत करेंगे और फिर मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

विहिप करेगी 'धर्म संसद' का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी रविवार को राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण की मांग के लिए 'धर्म संसद' का आयोजन करने वाली है. आयोजकों ने इसके लिए राज्य के विभिन्न भागों से लोगों को लाने-ले जाने के लिए कई ट्रेनों, बसों, ट्रालियों, टैक्सियों को लोगों के लिए बुक किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार को दो लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की संभावना है.

पुलिस ने अयोध्या को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया. राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव(गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.

डीजीपी ने शुक्रवार को कहा, 'डरने की कोई बात नहीं है. हम सतर्क हैं और कानूव व व्यवस्था का पालन किया जाएगा.'

और पढ़ें- किले में तब्दील हुई रामनगरी 'अयोध्या', चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की हुई तैनाती

बता दें कि शिवसेना नेता यहां बीते कुछ दिनों से अपने पार्टी नेताओं और दो विशेष ट्रेनों से यहां आए सैकड़ों शिवसेना समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. वहीं मुंबई से एक और स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो गई है. जिसमें हजारों शिवसैनिक सवार हैं.