चीन जैसे देशों को भारत में सामान भेजना अब होगा ज्यादा मुश्किल, लागू होगा ये नियम

चीन (China) के साथ तनातनी के बीच भारत अपने व्यापार नियमों को लगातार सख्त करता जा रहा है. फिलहाल भारत में लगभग 371 कैटगरी के सामान चीन जैसे देशों से आयात किए जाते हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

चीन जैसे देशों को भारत में सामान भेजना अब होगा ज्यादा मुश्किल( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन (China) के साथ तनातनी के बीच भारत अपने व्यापार नियमों को लगातार सख्त करता जा रहा है. फिलहाल भारत में लगभग 371 कैटगरी के सामान चीन जैसे देशों से आयात किए जाते हैं. इनमें खिलौने, स्टील बार, स्टील ट्यूब, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकॉम आइटम, हैवी मशीनरी, पेपर, रबर आर्टिकल्स और ग्लास जैसी चीजें शामिल हैं. अब भारत अगले मार्च से इन सामानों पर इंडियन स्टैण्डर्ड मार्क (Mandatory Indian Standard Mark) यानी की IS मार्क को जरूरी कर देगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नेपाल के सत्तारूढ़ दल में विवाद चरम पर, प्रचण्ड के लिए बंद हुए PM ओली के निवास के दरवाजे

भारत के इस फैसले के बाद खराब क्वालिटी की वस्तुओं के आयात पर अंकुश लगेगा. वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले साल इन वस्तुओं की पहचान की थी. आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत आयात को कम करने और निर्यात बढ़ाने के लिए कई प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा रही है. बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने चीनी उत्पादों सहित 371 आयातित टैरिफ लाइनों की पहचान की है. हम इन सामानों को भारत में लाने के लिए कुछ अनिवार्य रूल्स तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अयोध्याः भूमिपूजन के लिए 200 मेहमानोंं की सूची तैयार, ट्रस्ट की ओर से PMO को भेजी गई लिस्ट

हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने दो बीआईएस वेबसाइटों को लॉन्च करने के बाद, तिवारी ने कहा कि संबंधित मंत्रालय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दी गई सूची से महत्वपूर्ण वस्तुओं की पहचान कर रहे हैं और वे अनिवार्य मानक बनाने के लिए बीआईएस से भी संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वस्तुओं के लिए ऐसे मानकों की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये कम मात्रा में आयात किए जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

India China china product ban
      
Advertisment