logo-image

युद्ध की तैयारियों को लेकर CAG की रिपोर्ट चौंकाने वाली, फोटो में देखिये 5 बड़ी खबरें

सीएजी के रिपोर्ट के मुताबिक अगर अभी जंग छिड़ जाए तो सेना के पास सिर्फ 10 दिनों तक लड़ने के लिए ही गोला और बारूद हैं

Updated on: 22 Jul 2017, 12:47 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना प्रमुख ने कहा था कि वह एक साथ 'ढ़ाई मोर्चे' पर लड़ाई के लिए तैयार हैं। लेकिन 'ढ़ाई मोर्चा' तो दूर, किसी एक संभावित लड़ाई की स्थिति सेना के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। सीएजी के रिपोर्ट के मुताबिक अगर अभी जंग छिड़ जाए तो सेना के पास सिर्फ 10 दिनों तक लड़ने के लिए ही गोला और बारूद हैं, जबकि नियम के मुताबिक सेना के पास 40 दिनों तक युद्ध के लिए गोला बारूद रिजर्व रहना चाहिए।

सेना की मारपीट में घायल पुलिसकर्मी (फोटो-ANI)
सेना की मारपीट में घायल पुलिसकर्मी (फोटो-ANI)

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सेना और पुलिस की झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस और सेना के बीच मारपीट उस समय शुरू हुई जब गांदरबल जिले के गुंड में पुलिस ने चेक-पोस्ट पर सेना के वाहन को रोका। इस मामले में पुलिस ने सेना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राहुल गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
राहुल गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में महागठबंधन में जारी संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से होगी। मुलाकात में बिहार के महागठबंधन में जारी गतिरोध को खत्म किए जाने को लेकर बातचीत हो सकती है।

Women's World Cup: मिताली राज तोड़ेंगी कपिल, धोनी, गांगुली का रिकॉर्ड
Women's World Cup: मिताली राज तोड़ेंगी कपिल, धोनी, गांगुली का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर जब भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी तो मिताली राज ऐसी पहली कप्तान बन जाएंगी जो दो वर्ल्डकप फाइनल में भारत की कप्तानी का गौरव हासिल करेंगी।

सिलीगुड़ी में जलाए गए चीनी प्रॉडक्ट्स (फाइल फोटो)
सिलीगुड़ी में जलाए गए चीनी प्रॉडक्ट्स (फाइल फोटो)

सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर देश में अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। चीनी सेना की घुसपैठ के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चीनी सामानों को लोगों ने जलाना शुरू कर दिया है।