logo-image

सरदार पटेल जयंती Live: सरदार साहब! आतंकवाद फैलाने वाली अनुच्छेद 370 नाम की दीवार को गिरा दिया गया है- पीएम मोदी

इस खास मौके पर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी तमाम दिग्गज नेता लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं.

Updated on: 31 Oct 2019, 09:50 AM

नई दिल्‍ली:

आज यानी 31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी तमाम दिग्गज नेता लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं.

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी अब हथियारों की प्रदर्शनी देख रहे हैं

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

हमें विविधता में कभी विरोधाभास नहीं दिखता. विविधता में एकता हमारा गर्व और गौरव है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

इन सपनों से हमें अपने देश को और समृद्ध बनाना है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

एकता के जिस बीज को सरदार पटेल ने बोया था ज वो फल-फूल रहा है. उसकी छाया में 130 करोड़ सपने पल रहे हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

एक भारत, श्रेष्ठ भारत से राष्ट्र निर्माण होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

सरदार साहब कहते थे, हमारी लक्ष्य हमारी उद्देश्यों और प्रयासों में समानता हो- पीएम मोदी

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

एक समय था जब नॉर्थ ईस्ट और अन्य राज्यों के बीच खाई इतनी बढ़ती जा रही थी कि सवाल बार-बार खड़े होते थे, लेकिन  अब ये अलगाव लगाव में बदल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

देश के हर विरोधी को मुंहतोड़ जवाब देंगे. देश को तोड़ने वाली कोशिशों को कभी टिकने नहीं देंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल ने कश्मीर और लद्दाख के लिए यही सपना देखा था- पीएम मोदी

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

आज से जम्मू-कश्मीर के सारे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सभी लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

कश्मीर में सरकार बनाने और गिराने का खेल खत्म होगा. कदम से कदम मिलाकर चलने के युग का आरंभ होगा- पीएम

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला सरदार पटेल को समर्पित- पीएम मोदी


 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

पटेल ने कश्मीर के एकीकरण का सपना देखा था.- पीएम मोदी

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल ने कहा था, कश्मीर का मुद्दा उनके पास होता तो इसे सुलझने में इतना समय नहीं लगता- पीएम मोदी

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

कश्मीर में तीन दशकों में आतंकवाद ने 40 हजार लोगों की जान ली. कई माताओं-बहनों ने अपने बेटे और भाई को खो दिया. कई बच्चे अनाथ हो गए. दशकों तक हम भारतीयों के बीच इस अनुच्छेद 370 ने अस्थाई दीवार बना रखी थी. ये दीवार जो आतंकवाद फैला रही थी उसे गिरा दिया गया- पीएम मोदी

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

हमारी एकता को ललकारा जा रहा है. ऐसी ताकतों को हम मुंहतोड़ जवाब देते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

सदियों की कोशिशों के बावजूद हमें कोई हरा नहीं सका- पीएम मोदी

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

जो हमसे जीत नहीं सकते वो हमारी एकता को चुनौती दे रहे हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

कई आए कई चले गए, बड़े-बड़े सपने लेकर आए थे लेकिन फिर भी कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी- पीएम मोदी

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

भारतियों की यही एकता राष्ट्र के विरोधियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

भारत आर्थिक ताकतों में अपनी जगह बना रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

आज पूरी दुनिया भारत को गंभीरता से सुनती है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

चाणक्य ने सदियों पहले देश को एकजुट करने का काम किया था. इसके बाद अगर कोई ये काम कर पाया तो वो थे सरदार वल्लभ भाई पटेल. उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति से देशविरोधी सारी ताकतों को तहस-नहस कर दिया- पीएम मोदी

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

सैंकड़ों वर्षों की गुलामी के बावजूद, कई परेशानियां सहन के करने के बावजूद भी लोगों में भारतीयता का भाव खत्म नहीं हुआ- पीएम मोदी

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

अब से कुछ देर पहले ही एकता के मंत्र को जीने के लिए, उसके भाव को चरितार्थ करने के लिए, राष्ट्रीय एकता का संदेश दोहराने के लिए राष्ट्रीय एकता दौड़ देश के हर कोने में संपन्न हुई है. देश के अलग-अलग शहरों में, गावों में, अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, आंबेडकर द्वारा लिखे गए देश के संविधान में भी एकता की ताकत है

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

देश के संविधान में भी एकता की ताकत दिखाई देती है- पीएम मोदी

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

विविधता में एकता देश की वो ताकत है जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, सरदार पटेल की प्रतिमा देश की एकता का प्रतिक है

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा,  हम लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार अभी सुनें, उनकी आवाज हमारे कानों में गूंजना, उनके विचारों की वर्तमान में महत्ता, प्रतिपल देश की एकता और अखंडता के बारे में सोचना. उनकी वाणी में जो शक्ति थी और उनके विचारों में जो प्रेरणा था उसे हर हिंदुस्तानी महसूस कर सकता है

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, सरदार पटेल की प्रतिमा अपना एक सामर्थ्य है. इससे हमें उर्जा मिलती है. यहां आकर असीम शांति की प्राप्ति होती है

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, आज भी पीएम मोदी के एक-एक शब्द का महत्व है

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल की 144 जयंती के मौके पर केवड़िया में शुरू हुई एकता दिवस परेड, पीएम मोदी ने ली सलामी

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

केवड़िया में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ





calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि



calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल की 144 जयंती के मौके पर केवड़िया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है



calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी पहुंच गए हैं

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में केवड़िया पहुंचेंगे पीएम मोदी. यहां ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर एकता दिवस परेड में शामिल होंगे

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया



calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने कहा, सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया परन्तु एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर, जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया



calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन



calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.



calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'सरदार पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा. मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ऐसे महान दूरदर्शी नेता को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन औक समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव-निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया'



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

ओडिशा में आयोजित रन फॉर यूनिटी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी लिया हिस्सा



calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी एकता दिवस परेड में भी भाग लेंगे



calenderIcon 07:28 (IST)
shareIcon

इस खास मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. एक तरफ जहां अमित शाह दिल्ली में होने वाली मैराथन में शामिल होंगे तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे.

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित है