अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) को लेकर शिवसेना (Shivsena) के संजय राउत (Sanjay raut) ने फिर बयान दिया है. संजय राउत ने इस पूरे मामले करे पीछे बीजेपी का हाथ बताया है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि 'हम बहुत छोटे लोग हैं. इतने बड़े महान व्यक्ति कुछ कह रहे हैं तो इसपर बात करना ठीक नहीं हैं. जिसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय, देश की सरकार खड़ी है, मुझे लगता है इसपर बात करना ठीक नहीं है. केंद्र सरकार जवाब देगी.'
यह भी पढ़ेंः फिर दहाड़ी कंगना, बोलीं- मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो सिर्फ खून...
दरअसल कंगना रनौत मुंबई से अपने घर मनाली जा चुकी हैं. उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही ट्वीट किया कि 'आज वो दिन है कि जान बची तो लाखों पाए.' इस पर संजय राउत ने कहा कि इस मामले में अब ज्यादा कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि 'मुंबई शहर लॉ ऐंड ऑर्डर मेंटेन करने वाला शहर है. उस शहर को, इस राज्य को कोई बदनाम करता है तो उस राज्य के लॉ ऐंड ऑर्डर का सवाल होता है. केंद्र को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं होती.'
बीएमसी (BMC) ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उनके पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था. इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर ले रही हैं इसके साथ ही वो शिवसेना को सोनिया सेना बता रही हैं.
यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही कंगना का शिवसेना पर फिर हमला, बोलीं- इस बार मैं बच गई...
वहीं मुंबई में 5 दिन रहने के बाद अपने होमटाउन मनाली के लिए रवाना हुईं कंगना ने जाते वक्त ट्वीट कर अपने दुख जाहिर किया था. कंगना ने लिखा, 'कि वो भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हैं. जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मेरे लिए गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, कहना होगा कि यह पीओके के बराबर ही था.'
Source : News Nation Bureau