/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/14/kangana04-36.jpg)
कंगना रनौत ने सोनिया सेना पर किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई से चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं जहां से वो अब अपने घर मनाली जाएंगी. इस दौरान कंगना ने कांग्रेस और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर हमला बोला है. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी.'
यह भी पढ़ें: सारा अली खान से कई बार लिए ड्रग्स, रिया चक्रवर्ती का NCB के सामने खुलासा
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इस ट्वीट के जरिए सोनिया गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. वहीं इससे पहले भी कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था, 'जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुकी है, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो.
यह भी पढ़ें: 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर' पर कंगना का जवाब, बोलीं- धड़ियाल बन लोकतंत्र का कर रहे चीरहरण...
बीएमसी (BMC) ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उनके पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था. इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर ले रही हैं इसके साथ ही वो शिवसेना को सोनिया सेना बता रही हैं.
वहीं मुंबई में 5 दिन रहने के बाद अपने होमटाउन मनाली के लिए रवाना हुईं कंगना ने जाते वक्त ट्वीट कर अपने दुख जाहिर किया था. कंगना ने लिखा, 'कि वो भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हैं. जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मेरे लिए गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, कहना होगा कि यह पीओके के बराबर ही था.'
Source : News Nation Bureau