/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/20/sanjay-raut-51.jpg)
संजय राउत ( Photo Credit : ANI)
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)5 अगस्त को मंदिर की आधारशिला रखेंगे. लेकिन इस बीच राम मंदिर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एनसीपी नेता शरद पवार ने रविवार को राम मंदिर के भूमि पूजन की टाइमिंग पर सवाल उठाया था. वहीं अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी इसपर बयान दिया है.
संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे अयोध्या राम लला के दर्शन करने गए थे. हमें अयोध्या जाने के लिए किसी के निमंत्रण की जरूरत नहीं है, हम बार-बार अयोध्या जाते हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी बाधाएं आई थीं, उनका रास्ता साफ करने का काम शिवसेना ने किया है.'
Uddhav Thackeray visited Ayodhya after taking oath as the Maharashtra Chief Minister. Shiv Sena has removed the obstacles in the path of construction of Ram Temple. No invitation is needed to visit Ayodhya: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/ur1UrZlPcb
— ANI (@ANI) July 20, 2020
वहीं, शरद पवार के बयान को लेकर संजय राउत ने कहा, 'शरद पवार की एक भूमिका रही है, लेकिन मोदीजी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ विश्व से डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में ये कोई धार्मिक विषय नहीं है.'
इसे भी पढ़ें: केंद्र ने राम मंदिर ट्रस्ट में BJP और VHP के लोगों को सदस्य बना रखा है : दिग्विजय सिंह
बता दें कि रविवार को शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा, अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ने की जरूरत है. अर्थव्यवस्था गिर गई है उसे उठाने के बारे में सोचना चाहिए.
Source : News Nation Bureau