/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/01/digvijay-singh-2-14.jpg)
दिग्विजय सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. पीएम मोदी के भूमि पूजन से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में बीजेपी और विहिप के लोग भरे हैं. ट्रस्ट में शंकराचार्य तक को जगह नहीं मिली है.
If PM Modi lays foundation stone of the temple on August 5, all Shankaracharyas & Swami Ramnareshacharya ji of Ramanandi sect should be invited to the function and made members of the Nyas: Congress leader Digvijaya Singh https://t.co/sz9viCetz6
— ANI (@ANI) July 20, 2020
शंकराचार्य की जगह पर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के लोग सदस्य बने बैठे हैं. हमें इस पर आपत्ति है. उन्होंने आगे कहा कि 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री राम मंदिर का भूमि पूजन करें तब सभी शंकराचार्य और रामनंदी संप्रदाय के शंकराचार्य रामनरेशाचार्य को कार्यक्रम में बुलाना चाहिए साथ ही साथ उन्हें मंदिर ट्रस्ट का सदस्य भी बनाना चाहिए.
वैदिक मंत्रों के साथ होगा भूमि पूजन
अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण (Ram Temple) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भूमि पूजन पूरे वैदिक विधि विधान से करेंगे. जन्मभूमि पर भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान सुबह 8 बजे ही शुरू हो जाएगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे से शुरू होने वाले भूमि पूजन और वास्तु स्थापना के यज्ञ को ही संपन्न करेंगे.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर शरद पवार का मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बड़ी बात
भूमि पूजन और वास्तु स्थापना का कार्यक्रम तकरीबन 3 घंटे में संपन्न होगा. भूमि पूजन कराने के लिए बनारस से विशेष ब्राह्मणों के दल को आमंत्रित किया गया है. भूमि पूजन कराने वाले तीनों ब्राह्मणों का चयन श्री काशी विद्वत परिषद से किया गया है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट चाहता है विश्व हिन्दू परिषद
भूमि पूजन में ये हस्तियां होंगी शामिल
5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में संघ के सर संघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत करीब 2 सौ प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.