वानखेड़े के घर छापे पर गहराया रहस्य, आए थे 'इमरान खान'

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sameer Wankhede

वानखेड़े के घर छापे पर गहराया रहस्य( Photo Credit : फाइल फोटो)

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेशनल शेड्यूल कास्ट कमीशन के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर ने रविवार को समीर वानखेड़े से उनके घर में मुलाकात की. कमीशन ने वानखेड़े के पूरे परिवार के साथ मुलाकात कर जरूरी दस्तावेज देखें और उसकी कॉपी भी साथ ले गए. वहीं, समीर वानखेड़े के घर छापे का रहस्य गहरा गया है. कुछ लोग उनके घर करने के लिए आए थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अमित शाह बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से...

पिछले दिनों NCB के आफिसर समीर वानखेड़े के घर तीन लोग रेकी करने आए थे. इन लोगों ने खुद को पुलिस बताया. रेकी करने वाले लोगों ने कहा था कि हम पुलिस वाले हैं और गोरेगांव पुलिस स्टेशन से आए हैं. जब समीर वानखेड़े ने पुलिस से पता किया तब पता चला कि गोरेगांव पुलिस ने किसी को भी नहीं भेजा था और फिर वानखेड़े ने सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में साइबर हमला, बैंक सेवाओं को किया बाधितpublive-image

जब समीर वानखेड़े ने रेकी करने वाले तीनों लोगों को फोन किया तो ट्रू कॉलर में उनका नाम इमरान खान, हैदर शेख, अवैज़ हाशमी आ रहा है. ये तीनों लोग वानखेड़े के घर पर रेकी करने आए थे. हालांकि, अभी तक इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये कहां रहते हैं और इनका क्या मकसद था.

imran-khan ncb Aryan Khan Sameer Wankhede Drug Case Wankhede house raid
Advertisment