महाराष्ट्र में 28 जून से खुलेंगे सैलून, सिर्फ बाल कटाए जा सकेंगे, शेविंग की इजाजत नहीं

महाराष्ट्र में 28 जून से सैलून खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने सैलून में सिर्फ हेयरकट कराने की इजाजत दी है. सैलून में शेविंग कराने की इजाजत नहीं है. सरकार के आदेश के मुताबिक हेयरकट करने और कराने वाले दोनों को ही मास्क पहनना होगा. वहीं परिवहन पर एक टास्क फोर्स शुक्रवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर फैसला लेगा.

महाराष्ट्र में 28 जून से सैलून खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने सैलून में सिर्फ हेयरकट कराने की इजाजत दी है. सैलून में शेविंग कराने की इजाजत नहीं है. सरकार के आदेश के मुताबिक हेयरकट करने और कराने वाले दोनों को ही मास्क पहनना होगा. वहीं परिवहन पर एक टास्क फोर्स शुक्रवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर फैसला लेगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
saloon

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में 28 जून से सैलून खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने सैलून में सिर्फ हेयरकट कराने की इजाजत दी है. सैलून में शेविंग कराने की इजाजत नहीं है. सरकार के आदेश के मुताबिक हेयरकट करने और कराने वाले दोनों को ही मास्क पहनना होगा. वहीं परिवहन पर एक टास्क फोर्स शुक्रवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर फैसला लेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UN चीफ ने दिया पाकिस्‍तान को सख्‍त संदेश, आतंक पर लगाम कसें, नहीं तो...

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि राज्य सरकार ने एक हफ्ते के अंदर जिम और सैलून खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी. शेख ने कहा कि सरकार ने भी राज्य में धार्मिक सभाओं को मंजूरू देने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

इससे पहले गुरुवार को मुंबई के अंधेरी स्थित एक मस्जिद में कथित तौर पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोगों के एकत्रित होने के संबंध में मस्जिद के न्यासियों समेत पांच व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- कोरियाई युद्ध की 70वीं वर्षगांठ पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन, कहा भारत ने जो किया उसका गर्व है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डीएन नगर पुलिस को सूचना मिली की अंधेरी में ईदगाह मस्जिद में सुबह कुछ लोग एकत्रित हुए थे. जिसके बाद वहां पुलिस भेजी गई. मौके पर मस्जिद परिसर में तमाम लोग सामाजिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे. जांच में पता चला कि लोग नमाज पढ़ने नहीं बल्कि चर्चा के लिए इकट्ठा हुए.

महाराष्ट्र में 1 लाख 43 हजार केस

आपको बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. बुधवार को कोविड 19 के 3,890 नए मामले सामने आए थे. इसके कुल मामले बढ़कर 142900 हो गए. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से 208 लोगों की मौत हो गई है. इसके कारण राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6,739 हो गया है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra covid-19 corona-virus
      
Advertisment