/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/19/salman-khurshid-48.jpg)
शाह के बयान पर सलमान खुर्शीद का जवाब- गुपकार गठबंधन से आंशिक लगाव है( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मेरी पार्टी ने इस मामले एक औपचारिक स्टैंड ले ली है. मुद्दा यह था कि क्या हमें स्थानीय चुनावों में हाथ मिलाना चाहिए.
शाह के बयान पर सलमान खुर्शीद का जवाब- गुपकार गठबंधन से आंशिक लगाव है( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बने गुपकार गठबंधन के बहाने कांग्रेस को घेरा है. शाह ने कई ट्वीट करके कहा कि गुपकार गठबंधन को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कांग्रेस से इस मामले में स्थिति साफ करने को कहा. जिसके बाद शाह पर पलटवार करने का सिलसिला शुरू हो गया.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मेरी पार्टी ने इस मामले एक औपचारिक स्टैंड ले ली है. मुद्दा यह था कि क्या हमें स्थानीय चुनावों में हाथ मिलाना चाहिए. इसलिए, उनके साथ आंशिक जुड़ाव था. उस घोषणा के वैचारिक निहितार्थों की गंभीर चर्चा हुई है.
I don’t think that we should be discussing anything outside the party forums. Don’t think we should be playing to the people outside. There's serious work that has to be done. People like me have no worry about our future as we feel comfortable in our party: S Khurshid, Congress pic.twitter.com/TWc5YrjIdo
— ANI (@ANI) November 17, 2020
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें पार्टी मंचों के बाहर कुछ भी चर्चा करनी चाहिए. हमें नहीं लगता कि हमें बाहर के लोगों के लिए खेलना चाहिए. वहां गंभीर काम है कि किया जाना है. मेरे जैसे लोगों को हमारे भविष्य के बारे में कोई चिंता नहीं है क्योंकि हम अपनी पार्टी में सहज महसूस करते हैं.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- कोरोना ने हमें दिया रीस्टार्ट से पहले रीसेट करने का मौका
शाह के बयान को कांग्रेस ने सरासर गलत और भ्रामक बताया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पीएजीडी में शामिल नहीं है और वह जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ रही है ताकि भाजपा का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो सके.
हालांकि सुरजेवाला का बयान और कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बयान मेल नहीं खाते हैं.
Source : News Nation Bureau