Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

सोनिया गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात, जानें आखिर क्या बात  

सचिन पायलट की बात से साफ है कि राजस्थान में गहलौत सरकार से वे खुश नहीं है और अपनी प्रभावी भूमिका के लिए दबाव की रणनीति अपना रहे हैं.

सचिन पायलट की बात से साफ है कि राजस्थान में गहलौत सरकार से वे खुश नहीं है और अपनी प्रभावी भूमिका के लिए दबाव की रणनीति अपना रहे हैं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
sachin pilot

सचिन पायलट( Photo Credit : News Nation)

राजस्थान में यदा-कदा सत्ता परिवर्तन की चर्चा होती रहती है. सचिन पायलट और उनका खेमा अभी भी संतुष्ट नहीं है. राजस्थान में पार्टी से विद्रोह के दो साल बाद एक बार फिर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. यह सुगबुगाहट  सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद तेज हुई है. सोनिया गांधी (Soni Gandhi) से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान ऐसा राज्य है जहां हर पांच साल के बाद सरकार बदल जाती है. लेकिन अगर कांग्रेस को आगामी चुनाव में सफलता हासिल करनी है तो मेरे विचार से हमें कुछ ऐसे अच्छे काम करने चाहिए जैसे हमने शुरुआत में की थी. हमें चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए इसी दिशा में जाने की जरूरत है.

Advertisment

सचिन पायलट की बात से साफ है कि राजस्थान में गहलौत सरकार से वे खुश नहीं है और अपनी प्रभावी भूमिका के लिए दबाव की रणनीति अपना रहे हैं. राजस्थान का सीएम बनने की इच्छा रखने वाले सचिन पायलट और सोनिया गांधी की मुलाकात को विश्लेषक विशेष मान रहे हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात में भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के साथ बैठक में सचिन पायलट के राजस्थान कांग्रेस में आगामी भूमिका को लेकर चर्चा हुई है.

यह भी पढ़ें : मौलाना तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, बुल्डोजर पर बोली यह बात

राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाला है. एक तरफ राहुल गांधी के तीन प्रमुख निकटतम सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतिन प्रसाद और आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं तो राजस्थान में बगावत के बावजूद अब तक सचिन पायलट ने कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ा है. हालांकि बगावत के बाद सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. इस स्थिति में कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.

सोनिया गांधी के साथ मुलाकात में किस एजेंडे पर बात हुई इसका व्यौरा सामने नहीं आया है लेकिन समझा जा रहा है कि सचिन पायलट को बड़ी भूमिका दी जा सकती है. अगले साल चुनाव के मद्देनजर उनकी बड़ी भूमिका तय है. हालांकि वह मुख्यमंत्री के पद से कम पर वे शायद ही मानेंगे. अगले महीने राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर भी है. ऐसे में सचिन पायलट की भूमिका जरूरी है. गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत में सचिन पायलट की प्रमुख भूमिका थी. वे मुख्यमंत्री के दौर में भी सबसे आगे थे लेकिन अनुभवी अशोक गहलौत के सामने वे टिक नहीं पाए. उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया लेकिन अशोक गहलौत से उनकी बनी नहीं.

दो साल बाद वे बगावत पर उतर आए और 18 विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा जमा दिया लेकिन इस बार भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्रत्री दोनों पदों से हाथ धोना पड़ा. 2020 के बाद वे एकदम बैकडोर में चले गए. कई बार कयास लगाए गए कि वे भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे लेकिन उन्होंने इससे स्पष्ट इनकार किया. लेकिन अब उनकी प्रभावी भूमिका को लेकर सुगबुगुहाट तेज हो गई है.

Sonia Gandhi cm-ashok-gehlot rajasthan-congress sachin-pilot know what was the matter
      
Advertisment