logo-image

चेन्नई के बाद अब वेल्लोर में आयकर विभाग ने जब्त किए 24 करोड़ रुपये के नए नोट

यह पैसे एक कार से बरामद हुए। कार में 12 बक्से रखे हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर बॉक्स में दो करोड़ रखे हुए थे।

Updated on: 10 Dec 2016, 02:39 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही नोटबंदी के जरिए काले धन से लड़ाई की बात कह रहे हों लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी मात्रा में नए नोट पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

तमिलनाडु के वेल्लोर में शनिवार को आयकर विभाग ने 24 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह पैसे एक कार से बरामद हुए। कार में 12 बक्से रखे हुए थे। हर बॉक्स में दो करोड़ रखे हुए थे।

इनकम टैक्स के एक अधिकारी के मुताबिक तमिलनाडु में कुछ हिस्सों में अभी छापेमारी जारी है और अभी और ज्यादा कैश मिल सकता है। इस बीच शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में भी 7 लाख 20 हजार रुपये पकड़े के नए नोट पकड़े गए। 

यह भी पढ़ें: आईटी विभाग ने मारा 8 जगहों पर छापा, मिले 70 करोड़ रुपये के नए नोट

नोटबंदी के बाद हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं। इससे पहले चेन्नई में आयकर विभाग ने 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद किया था। इससे पहले मध्य प्रदेश, ओडिशा, गोवा से भी बड़ी मात्रा में नए नोट जब्त किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इनोवा कार की सीट के नीचे से मिले 43 लाख के नए नोट, तीन लोग गिरफ्तार