logo-image

आईटी विभाग ने मारा 8 जगहों पर छापा, मिले 70 करोड़ रुपये के नए नोट

नोटबंदी के बाद आईटी(इनकम टैक्स) विभाग ने चेन्नई में 8 जगहों पर छापा मारा है।

Updated on: 08 Dec 2016, 05:20 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद आईटी(इनकम टैक्स) विभाग ने चेन्नई में 8 जगहों पर छापा मारा। इन छापों में इनकम टैक्स विभाग ने कुल 90 करोड़ रुपये कैश में बरामद किए गए है। इसके साथ ही करीब 100 किलो सोना भी बरामद किया गया है। 

 IT raid at eight locations in Chennai including in Anna Nagar and T Nagar pic.twitter.com/lnrbNEIs2m

इन छापों में मिले कैश में से 70 करोड़ रुपये के नए नोटों हैं। इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बिजनेस मैन शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से पूछताछ की।

नोटबंदी के बाद आई टी विभाग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में समेत देश के अन्य हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही है।