/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/15/rajnathsingh-53.jpg)
राजनाथ सिंह( Photo Credit : ANI)
नेपाल के साथ सीमा विवाद के मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि इस मामले में बातचीत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी है जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. राजनाथ सिंह सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच 'जन संवाद' कार्यक्रम के तहत संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचे थे. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, हमारे बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती.
Earlier pilgrims used to go to Mansarovar, through route of Nathula Pass. It was a longer route but now Border Road Organisation (BRO) has built a link road till Lipulekh. This has brought a new route to Mansarovar...It is an 80 km long road, built in Indian region: Defence Min pic.twitter.com/7arcOdh0Tu
— ANI (@ANI) June 15, 2020
यह भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को छोड़ गई थी दोस्त रिया चक्रवर्ती, मौत पर ये कहानियां आईं सामने
राजनाथ सिंह ने कहा कि लिंक रोड को लेकर कुछ गलतफहमियां सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि पहले मानसरोवर जाने वाले यात्री सिक्किम के नाथुला का रूट लेकर जाते थे, जिससे अधिक समय लगता था. अब बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने लिपुलेख तक एक लिंक रोड का निर्माण किया, जिससे मानसरोवर जाने के लिए एक नया रास्ता खुल गया. भारत और नेपाल के बीच जो भी गलतफहमियां हैं उन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा.
Any number of fences can be put up beyond Dharchula but these relations can't be broken. The relation between India and Nepal is not an ordinary one but that of 'roti' and 'beti': Defence Minister Rajnath Singh at Uttarakhand Jansamvad Rally pic.twitter.com/T23Z3hdI8H
— ANI (@ANI) June 15, 2020
यह भी पढ़ेंः नेपाल ने भारत की जमीन पर किया कब्जा, 30 पिलर गायब, BSF ने DM को लिखी चिट्ठी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के नागरिकों को विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है. इतना गहरा संबंध हमारे साथ नेपाल का है। हम मिल बैठकर इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे.
Source : News Nation Bureau