logo-image

गुजरात हमले पर बोले तेजस्वी, 100 से अधिक सांसद देने वाले यूपी, बिहार को पिटवा रहे हैं PM Modi

तेजस्वी यादव ने यूपी, बिहार के लोगों के पलायन को लेकर कहा, गुजरात के लम्पट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं.

Updated on: 09 Oct 2018, 12:09 AM

नई दिल्ली:

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और गुजरात सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी यादव ने यूपी, बिहार के लोगों के पलायन को लेकर कहा, 'गुजरात के लम्पट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं. हैरानी होती है, गुजरात, यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है. क्या बिहार और यूपी की सरकारे गुजरात के गुंडो के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो.'

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'बिहार के लोग जो देश के अन्य हिस्सों में रह रहे हैं आज उन पर सभी जगह हमले हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हमलों को रोकने के लिए क्या किया है? भारतीय होने के नाते हम सब देश के किसी हिस्से में जा सकते हैं और रह सकते हैं, फिर चाहे वह गुजरात हो या फिर बिहार.'

तेजस्वी यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री सत्ता भोगी अजय सिंह बिष्ट को बंदरों को खेल खिलाने से फ़ुर्सत होगी तब ना कुछ बोलेंगे. बताइये, कह रहे है कोई घटना ही नहीं हुई. संत-महात्मा और साधू नहीं तो कम से कम इंसानों की तरह ही जवाब दिया करें.'

गौरतलब है कि सोमवार सुबह योगी आदित्यनाथ ने उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की थी. सीएम योगी ने बातचीत का ज़िक्र करते हुए कहा, 'गुजरात के मुख्यमंत्री ने हमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीते तीन दिनों में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. वैसे लोग गुजरात के विकास से जलते हैं वो जानबूझ कर इस तरह की अफ़वाह फैला रहे हैं. गुजरात सरकार ने सभी मामलों मे प्रभावी क़दम उठाया है.'

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, '25 सितंबर को नरेंद्र मोदी के कहने से गुजरात के CM रूपाणी ने बयान दिया था कि गुजरात के उद्योगों में गुजरातियों को 80 फ़ीसदी आरक्षण देंगे. बाक़ियों को गुजरात छोड़ना होगा. रूपाणी ही सारे फ़साद की जड़ है. उनके कहने से ही उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट हो रही है.'

तेजस्वी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे गुज़रातियो को यूपी, बिहार ने 100 से अधिक सांसद दिए. अब मोदी जी अपने चेलों से हमारे राज्यवासियों को पिटवा रहे हैं और अपने गुज़रातियो के लिए 80% आरक्षण की बात कर रहे हैं. मोदी जी, वोट हमारा और राज गुज़रातियो का. ये नहीं चलेगा.'

इस वजह से उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले

बता दें कि उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले की घटनाएं अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित हिम्मतनगर कस्बे के निकट एक गांव में 14 वर्षीय एक लड़की का दुष्कर्म होने के बाद शुरू हुई है.

पुलिस ने इस अपराध के लिए बिहार के एक मजदूर रविंद्र साहू को गिरफ्तार किया था. साहू एक स्थानीय कारखाने में काम करता था.

दुष्कर्म के बाद, प्रवासी मजदूरों, खासकर उत्तर भारत से आने वालों पर व्यापक हमले हुए. दुष्कर्म के लिए प्रवासी समुदाय को जिम्मेदार माना जा रहा है. 

और पढ़ें- गुजरात सरकार ने हिंदीभाषी प्रवासियों से की लौटने की अपील, हमलों को लेकर 431 लोग गिरफ्तार

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया है. प्रदेश के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सोमवार को यह जानकारी दी.