logo-image

Corona vaccine: राहुल गांधी का वार, सरकार की लापरवाही चिंताजनक

देश में हर कोई कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है.

Updated on: 27 Aug 2020, 09:56 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी से हालात बिगड़े हुए हैं. देश में एक दिन के अंदर ही 75 हजार से भी अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. फिलहाल देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 लाख को पार हो चुका है. ऐसे में हर कोई कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: चीन से युद्ध हुआ तो पाकिस्तान से भी होगी जंग, कैप्टन की चेतावनी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी. लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं. भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है.'

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद पर पुलिस की कार्रवाई, 25 करोड़ की संपत्ति सीज

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था. 14 अगस्त को राहुल ने ट्वीट में लिखा था. 'भारत कोरोना वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा. यह उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत वैक्सीन पहुंच रणनीति की आवश्यकता है. भारत सरकार को अब इसे करना ही चाहिए.'