24 घंटे धधक रहे श्मशान... कब्र पड़ रही कम, 24 घंटे में 3.86 लाख नए केस

रात 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड तोड़ 3,86,595 मामले सामने आए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona India

रिकवरी रेट हो रहा है कम औऱ बढ़ रही है मृत्यु दर कोरोना संक्रमण से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच देश में नए मामलों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हो रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार रात 12 बजे तक देश में 24 घंटों में 3.86 लाख से अधिक कोविड-19 (COVID-19) के नए मामले सामने आ चुके थे. इस तरह देखा जाए तो संक्रमण का हर नए दिन के साथ पिछले दिन का रिकार्ड टूट रहा है. मौतों का आंकड़ा (Death Rate) भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान 3,501 लोगों की मौत भी हुई जिनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के 771 और दिल्ली (Delhi) के 395 लोग शामिल हैं. कोढ़ में खाज वाली स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार गिरता जा रहा है. आलम यह है कि देश भर में श्मशान 24 घंटे धधक रहे हैं तो कब्रिस्तानों में खोदी गई कब्र कम पड़ रही हैं.

Advertisment

24 घंटे में 3,86,595 मामले 
रात 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड तोड़ 3,86,595 मामले सामने आने से अब तक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,87,54,925 हो गई. वहीं इस दौरान 3,501 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,08,313 हो गई. भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुई थी. इसके बाद 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पा हुई थी, जबकि 1.50 का आंकड़ा इसी 19 अप्रैल को पार हुआ. आईसीएमआर के अनुसार के अनुसार 28 अप्रैल तक देश में 28,44,71,979 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है. बुधवार को 17,68,190 नमूनों का परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ेंः प. बंगाल समेत 5 राज्यों में किसकी सरकार? क्या कहते हैं सबके Exit Poll

रिकवरी रेट घटा
फिलहाल देश में 31,69,169 सक्रिय मामले हैं. इस दौरान 2,87,081 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,53,69,362 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 82.10 फीसद और मृत्यु दर 1.11 फीसद पर आ गई है. देश में जिन 3,501 और लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे ज्यादा 771 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, गुजरात में 180, हरियाणा में 97, पंजाब में 137, राजस्थान में 158, उत्तराखंड में 85 और मध्य प्रदेश में 95 लोगों की मौत हुई.  

यह भी पढ़ेंः  पीएम मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बुलाई बैठक, कोरोना पर लेंगे फैसला!

24 घंटे धधक रहे श्मशान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कहर का आलम यह है कि देश भर के श्मशानों में 24 घंटे चिताएं जल रही हैं. लोगों को अपने करीबियों की अंत्येष्टि के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जिन श्मशानों पर दिन में औसतन 10 से 20 शवों का क्रियाकर्म होता था वहां सैकड़ों की संख्या में शव पहुंच रहे हैं. श्मशानों की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. यही हाल कब्रिस्तानों का भी है. दफन होने पहुंच रहे शवों के लिए लगातार कब्रें खोदी जा रही हैं. कब्र खोदने वाले 24 घंटे अपने काम में लगे हैं लेकिन फिर भी लोगों को शव दफन करने में काफी समय लग रहा है.

HIGHLIGHTS

  • देश में 24 घंटों में 3.86 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मामले
  • कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 82.10 और मृत्यु दर 1.11 फीसद
  • जिन 3,501 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 771 लोग महाराष्ट्र के
रिकवरी रेट दिल्ली भारत Recovery rate INDIA delhi corona-virus maharashtra covid-19 महाराष्ट्र Death Rate कोरोना संक्रमण मृत्यु दर कोरोनावायरस
      
Advertisment