Advertisment

कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 1.84 लाख नए केस, 24 घंटे में मौतें 1000 से अधिक

पिछले 24 घंटे में देश में इस महामारी ने पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहली बार देश में रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार से अधिक मरीज कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona test

कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1.84 लाख नए केस, 24 घंटे में मौतें 1000 से अधिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की बेकाबू रफ्तार ने कहर बरपा रखा है. कोविड संक्रमण के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. लिहाजा मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में इस महामारी ने पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहली बार देश में रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार से अधिक मरीज कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,73,825 पहुंच गया है. वहीं देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में तेज वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: Assembly Election LIVE Updates : राहुल गांधी आज पहली बार बंगाल में करेंगे प्रचार, बैन हटने के बाद ममता भी भरेंगी हुंकार 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.38 करोड़ के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1,027 मौतें हुई हैं, जिन्हें मिलाकर देश में अब कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है. हालांकि आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,23,36,036 लोग उबर चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है.

कोरोना का कुल आंकड़ा (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार)

  • कुल नए केस- 1,84,372 (पिछले 24 घंटे में)
  • कुल मौतें- 1,027 (पिछले 24 घंटे में)
  • कुल ठीक हुए मरीज:  82,339 (पिछले 24 घंटे में)
  • कुल संक्रमित मरीज- 1,38,73,825
  • अब तक कुल मौतें- 1,72,085
  • अब तक ठीक हुए मरीजों की आंकड़ा- 1,23,36,036

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोविड वैरिएंट्स की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बड़ा खतरा, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं. पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल देश के अंदर महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 13,500 नए मामले सामने आए थे, जो कोरोना महामारी आने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल
  • पिछले 24 घंटे में 1.85 लाख नए केस
  • 1000 से अधिक मरीजों की हुई मौत
covid-19 india corona update कोरोना वायरस संक्रमण Corona Virus Case India कोविड-19 कोरोनावायरस Corona virus case
Advertisment
Advertisment
Advertisment