Advertisment

Assembly Election LIVE Updates : बंगाल के रण में गरजे राहुल गांधी, बोले- मैं मोदी से नहीं डरता, उल्टा वो मुझसे डरते हैं

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल में अब तक 4 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है और अब चुनावी घमासान अगले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में मचा हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल में अब तक 4 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है और अब चुनावी घमासान अगले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में मचा हुआ है. राजनीतिक दलों के धुरंधर अगले चरण के चुनाव में जोर शोर से प्रचार करने में लगे हैं. इस दौरान सियासत के अलग अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं. चुनाव आयोग के बैन के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर प्रचार में ताकत जुटा रही हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार बंगाल में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. बंगाल में पांचवें चरण में 17 अप्रैल को मतदान होना है. बंगाल को छोड़ दें तो असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल में 5वें दौर पर पहुंचा चुनाव
  • राहुल गांधी आज पहली बार बंगाल में
  • बैन हटने के बाद ममता भी करेंगी रैली
  • Apr 14, 2021 15:44 IST
    बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला

    राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जो विचारधारा बंगाल में फैलाना चाह रही है, वह विचाराधारा वह असम और तमिलनाडु में फैला रही है. नफरत और हिंसा के अलावा बीजेपी के पास कुछ और है ही नहीं. बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है, भाईचारे को खत्म करना चाहती है. 



  • Apr 14, 2021 15:23 IST
    जेपी नड्डा बोले- दीदी बौखला गई हैं, उनके हाथ से चुनाव निकल गया है

    पश्चिम बंगाल के मंगलकोट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दीदी बौखला गई हैं, ये बताता है कि दीदी के हाथ से चुनाव निकल गया है. टीएमसी साफ और भाजपा का आना तय हो गया है. 



  • Apr 14, 2021 12:08 IST
    टीएमसी पर जेपी नड्डा का वार

    यहां की स्थानीय सरकार CAA का विरोध करती है. लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि हमारे जिन दलित भाईयों की पाकिस्तान में प्रताड़ना हो रही है, उनको भारत लाना चाहिए और यहां बसाना चाहिए. लेकिन यहां की TMC सरकार इसका विरोध कर रही है- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा



  • Apr 14, 2021 12:06 IST
    अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए नड्डा

    पश्चिम बंगाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने बहुत कष्ट झेले लेकिन राष्ट्रीयता की भावना से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा था मैं कांग्रेस के किसी भी नेता से अधिक राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हूं.



  • Apr 14, 2021 11:54 IST
    कूचबिहार हिंसा के पीड़ितों से मिलीं ममता बनर्जी, दिया जांच का भरोसा

    कूचबिहार की हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार गठन के बाद हम इस घटना की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ संवेदना रखती है. हम बुलेट के बदले बैलेत से जवाब देंगे.



  • Apr 14, 2021 11:44 IST
    TMC के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने भेजा नोटिस

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाला के एक मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को नोटिस भेजा है. उन्हें अगले हफ्ते पेश होने को कहा है. 



  • Apr 14, 2021 09:00 IST
    आज चुनाव आयोग से मिलेंगे टीएमसी नेता

    तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. 



  • Apr 14, 2021 08:19 IST
    राहुल आज पहली बार बंगाल में

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में लोधन स्कूल के मैदान में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी जनसभा दार्जिलिंग जिले के सरोजिनी मैदान में होगी, जो नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 



  • Apr 14, 2021 08:19 IST
    आज ममता बनर्जी कूचबिहार का दौरा करेंगी

    चुनाव आयोग का बैन हटने के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर चुनावी रण में उतरी गई हैं. आज ममता बनर्जी कूचबिहार का दौरा करेंगी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी. कूचबिहार में मतदान के दौरान फायरिंग में 5 लोग मारे गए थे. इसके अलावा ममता बनर्जी कई चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगी.



आईपीएल-2021 West Bengal बीजेपी ममता-बनर्जी Narendra Modi नरेंद्र-मोदी vidhan-sabha-chunav assembly-elections-2021 Mamata Banerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment