Advertisment

कोरोना के एक दिन में लगभग 12 हजार मरीज, दिल्ली में कोविड-19 नियम-कायदे न मानने पर जुर्माना

दिल्ली में कोरोना काल में अब नियम और कायदों का उल्लंघन करने पर जुर्माना (Fine) किया जाएगा. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mask

दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना. नियम-कायदे हुए सख्त.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) के 11,929 नए केस आए हैं और इस दौरान 311 मरीजों की मौत हुई है. इस तरह देश में अब कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 348 एक्टिव केस हो गए हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक 9 हजार 195 मरीजों की जान गई है, वहीं एक लाख 62 हजार 378 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. मौजूदा समय में राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38958 है. ऐसे में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने कई कदम उठाए हैं. दिल्ली में कोरोना काल में अब नियम और कायदों का उल्लंघन करने पर जुर्माना (Fine) किया जाएगा. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से फिर दागे गए मोर्टार, एक जवान शहीद 2 घायल

नियम-निर्देश नहीं मानने पर जुर्माना और सजा
क्वारनटीन नियम का पालन करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. सभी सार्वजनिक स्थलों और कार्य स्थलों पर फेस मास्क या कवर अनिवार्य हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की मनाही भी है. खासकर सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा, तंबाकू के सेवन भी नहीं कर सकते हैं. इन पांच नियम और निर्देशों का उल्लंघन करने पर पहली बार 500 रुपये का जुर्माना होगा. दोबारा इन्हीं निर्देशों और नियमों का उल्लंघन करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. अगर उल्लंघन करने वाला जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है भारत
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले अब 78 लाख के पार हो गए हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,142,224), ब्राजील (850,796), रूस (520,129) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) के 11,929 नए केस आए और 311 मरीजों की मौत हुई.
  • दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ने लगी है.
  • अब नियम और कायदों का उल्लंघन करने पर जुर्माना (Fine) किया जाएगा, एलजी का आदेश.
covid-19 delhi corona-virus Corona Epidemic arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment