/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/24/79-37.jpg)
देशभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रावण दहन कार्यक्रम( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
रावण दहन के साथ ही दशहरे का त्योहार समाप्त हो गया है. देश के कई हिस्सों से रावण दहन के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. पीएम मोदी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान पीएम ने लोगों से 10 संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ये महोत्सव हमारे लिए अपने संकल्प को दोहराने जैसा है. यह जुनून पर धैर्य की जीत है. वहीं, विजयादशमी के दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाअष्टमी पर कन्या पूजन के बाद गोरखपुर में विशेष पूजा की.
#WATCH दिल्ली: दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में द्वारका सेक्टर 10 में 'रावण दहन' किया गया। https://t.co/QmbCl2EdIfpic.twitter.com/NL8nqYvJ4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
गोरखपुर से सामने आईं सीएम योगी की तस्वीरें
मंगलवार को सीएम ने विजयादशमी के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर की विशेष पूजा की. इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने विशेष वस्त्र पहनकर गोरखपुर मंदिर में भगवान श्रीनाथ की पूजा किया. इस दौरान सीएम योगी नागमणि. रुद्राक्ष परिधान में नजर आए. पूजा के बाद गोरखपुर में भव्य यात्रा भी निकाली गई.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रावण का किया दहन
विजयादशमी के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'रावण दहन' में शामिल हुए.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विजयदशमी के अवसर पर 'रावण दहन' में शामिल हुए। pic.twitter.com/vTUEPeF1fl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
पटना के गांधी मैदान में गूंजे जय श्री राम के नारे
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने भी रावण दहन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. भगवान श्री राम के नारा के साथ रावण का दहन किया गया.
दिल्ली के सीएम ने किया रावण का दहन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लाल किला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने रावण दहन किया.
#WATCH दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/CUgcGLJIeM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने लोगों को रामलीला मैदान में दिलाए 10 संकल्प, बोले- भारत का भाग्य उदय हो चुका
झाखंड के सीएम हेमंत सोरेन किया रावण का दहन
झारखंड के सीएम रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का दहन किया. इस दौरान मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई है. इसके साथ ही पूरे देश में दशहरा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
HIGHLIGHTS
- भगवान श्री राम के नारा के साथ रावण का हुआ दहन
- पूरे देश में दशहरा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
- यह जुनून पर धैर्य की जीत है
Source : News Nation Bureau