logo-image

राम मंदिर निर्माण पर बोले रविशंकर प्रसाद, पीढ़ियों के बलिदान और धैर्य के बाद आज ऐतिहासिक दिन आया है

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है.

Updated on: 05 Aug 2020, 04:53 PM

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है. दीये जलाए जा रहे हैं. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज ऐताहिसक दिन हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. भारतीय और दुनिया भर के कई लोग सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.

इधर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ' राममंदिर की नींव रखने के साथ, भारत ने दिखाया कि कैसे 500 साल पुराने विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है.'

अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. मंदिर बनने का काम आज से शुरू हो जाएगा. बुधवार को पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है राम मंदिर का निर्माण : अमित शाह

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है. सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है, सबके साथ से और विश्वास से ही सबका विकास करना है. कोरोना के कारण जैसे हालात हैं, राम के द्वारा दिया गया मर्यादा का रास्ता जरूरी है.

और पढ़ें:CM योगी ने अपने गुरु के सपने को किया पूरा, राम मंदिर भूमि पूजन से उन्हें मिली होगी अपार खुशी

वहीं कोरोना संक्रमित अमित शाह ( Amit Shah) ने ट्वीट करके कहा कि अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.