/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/17/ram-nath-kovind-94.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद चीन को लेकर पूरे देश भर में लोगों के अंदर गुस्सा है. वो चीनी सामान का बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं. वहीं राजनीतिक स्तर पर चीन को लेकर बैठक का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर के रूप में मैं देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों के अनुकरणीय साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं. गलवान में अपनी जान की बाजी लगाने वाले सभी लोगों ने भारतीय सशस्त्र बल की परंपराओं को बरकरार रखा है.
As Supreme Commander of Armed Forces, I bow to exemplary courage&supreme sacrifice of our soldiers to protect sovereignty&integrity of country. All those who laid down their lives in #GalwanValley have upheld the best traditions of Indian armed forces: President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/7GONEuhsUV
— ANI (@ANI) June 17, 2020
शांति चाहते हैं लेकिन उकसाया तो मिलेगा माकूल जवाब
इधर, चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाया गया तो हर हाल में माकूल जवाब देने में सक्षम है. प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और देश के 15 मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि शहीद जवानों पर देश को गर्व है.
इसे भी पढें: चीनी विदेश मंत्री से जयशंकर की दो टूक- गलवान में चीन ने की थी साजिश, द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा असर
भारतीय जवानों पर गर्व है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं. भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है."
और पढ़ें: भारत और चीन के बीच टेंशन से डूब ना जाए लाखों करोड़ रुपये का कारोबार, पढ़िए Exclusive Report
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा, 'लद्दाख की गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'
Source : News Nation Bureau