CM Nitish Kumar Big Announcement: नीतीश सरकार ने इन पत्रकारों की बढ़ाई पेंशन, मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह
टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय
अब 114 की जगह सिर्फ 60 राफेल की खरीदेगा भारत, जानें क्या है इस फैसले की वजह
Operation Sindoor: अमेरिका जाते ही निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला
राहुल गांधी देश के अच्छे नागरिक बनें: राजीव चंद्रशेखर
Jasprit Bumrah: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
'भारत की संप्रभुता, अखंडता पर हमला करने वालों को दिया जाएगा करारा जवाब', कारगिल विजय दिवस पर बोले सेना प्रमुख
प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी कांग्रेस : शिवराज सिंह चौहान

राजनाथ ने लद्दाख में सैन्य अभ्यास देखने के बाद कहा-थलसेना की मारक क्षमता और प्रचंडता देखी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को लद्दाख में ऊंचाई वाले एक अग्रिम अड्डे पर सैन्य अभ्यास देखा जिसमें युद्धक हेलीकॉप्टरों, टैंकों के साथ कमांडो भी शामिल हुए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को लद्दाख में ऊंचाई वाले एक अग्रिम अड्डे पर सैन्य अभ्यास देखा जिसमें युद्धक हेलीकॉप्टरों, टैंकों के साथ कमांडो भी शामिल हुए.

author-image
nitu pandey
New Update
rajnath singh

राजनाथ सिंह ( Photo Credit : @rajnathsingh)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को लद्दाख में ऊंचाई वाले एक अग्रिम अड्डे पर सैन्य अभ्यास देखा जिसमें युद्धक हेलीकॉप्टरों, टैंकों के साथ कमांडो भी शामिल हुए. सैन्य अभ्यास में थल सेना और वायु सेना ने क्षेत्र में तैयारियों का प्रदर्शन किया. क्षेत्र में भारत और चीन तीखे सीमा गतिरोध में उलझे हुए हैं। सैन्य अभ्यास में बड़ी संख्या में कमांडो, टैंक, बीएमपी युद्धक वाहनों, अपाचे, रुद्र और एमआई -17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया.

Advertisment

जवानों ने रक्षा मंत्री सिंह की मौजूदगी में पैरा ड्रॉपिंग और अन्य करतबों का प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने बाद में ट्वीट किया, ‘लेह के पास स्ताकना में आज पैरा ड्रॉपिंग और सैन्य प्रदर्शनों के दौरान भारतीय थलसेना की मारक क्षमता और प्रचंडता देखी.’

इसे भी पढ़ें:हरियाणा: मानेसर पहुंची राजस्थान की SOG, होटल में जाने की नहीं मिली अनुमति

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मुझे उनके साथ बातचीत का अवसर मिला. मुझे इन बहादुर सैनिकों पर गर्व है.' उन्होंने सैन्य कर्मियों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

और पढ़ें:ऑडियो मामले पर बोले सतीश पूनिया, 'अपना घर संभल नहीं रहा इस लिए बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस'

सिंह एक दिवसीय दौरे पर सुबह लद्दाख पहुंचे. रक्षा मंत्री के साथ जनरल रावत और जनरल नरवणे भी आए हैं. पूर्वी लद्दाख में पांच मई से भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध चल रहा है. गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद हो जाने के बाद यह तनाव बहुत अधिक बढ़ गया. हालांकि कई दौर की राजनयिक एवं सैन्य बातचीत के बाद छह जुलाई से दोनों ओर के सैनिक पीछे हटने लगे.

Source : Bhasha

Leh leh Ladakh MM Narvane rajanath singh
      
Advertisment