/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/25/pm-67.jpg)
PM Narendra Modi ( Photo Credit : BJP )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) की वो तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं. दोनों नेताओं की तस्वीर पर विपक्षी पार्टियों ने खूब हल्ला काटा था. लेकिन तस्वीर को लेकर लोगों के दिमाग में सबसे पहला सवाल जो आया वो यह था कि पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख क्या बात कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में इस तस्वीर के कई मायने लगाए जा रहे थे.
यह खबर भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: MS धोनी के फैंस हो जाएं खुश, इतने साल खेलेंगे क्रिकेट
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
लेकिन तस्वीर को लेकर उभर रही लोगों की जिज्ञासा को आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शांत कर दिया. यूपी के सीतापुर (Sitapur) में बातचीत कर रहे राजनाथ सिंह ने कहा कि विरोधियों के बीच चर्चा का विषय बनी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर का असल सच क्या है मैं बताता हूं. उन्होंने कहा कि "आदित्यनाथ जी ने अपनी और मोदीजी की एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें मोदीजी उनके कंधे पर हाथ रख कर उन्हें कुछ बता रहे थे. जानते हैं उन्होंने योगीजी के कान में क्या कहा था. उन्होंने कहा कि योगीजी तेज तर्रार बैटिंग करो. पूरी मजबूती से खेलो. विजय निश्चित है".
यह खबर भी पढ़ें- गौतम गंभीर को मारने की धमकी देने वाले के नाम का खुलासा, पुलिस ने लगाया पता
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर में बीजेपी के अवध प्रांत के बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. वो इस सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में यूपी की कानून व्यवस्था व विकास की के लिए मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज आगे बढ़ रहा है.
Source : News Nation Bureau