राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर हल्ला बोल, कहा- भारत वैश्विक सुरक्षा तंत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रूस की राजधानी मॉस्को में एससीओ विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक को शुक्रवार को संबोधित किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रूस की राजधानी मॉस्को में एससीओ विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक को शुक्रवार को संबोधित किया.

author-image
nitu pandey
New Update
Rajnath Singh

राजनाथ सिंह ( Photo Credit : ANI)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रूस की राजधानी मॉस्को में एससीओ विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक को शुक्रवार को संबोधित किया. संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पारंपरिक और गैर पारंपरिक दोनों तरह के खतरों से निपटने के लिए हमें संस्थागत क्षमता की आवश्यकता है.भारत ग्लोबल सिक्यूरिटी आर्किटेक्चर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आज फिर से पुष्टि करता हूं कि भारत एक वैश्विक सुरक्षा तंत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो खुले, पारदर्शी, समावेशी, नियमों पर आधारित और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को सहारा देगा.

आतंकवाद के खिलाफ भी SCO-CSTO-CIS की बैठक में राजनाथ सिंह बोले. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के सभी प्रारूपों और इसका समर्थन करने वालों की स्पष्ट तौर पर निंदा करता है.

इसे भी पढ़ें:NEET-JEE परीक्षा पर 6 राज्यों को झटका, SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अतिवादी दुष्प्रचार और कट्टरवाद से मुकाबले के लिए एससीओ द्वारा आतंक रोधी तंत्र को अंगीकृत किया जाना एक महत्वपूर्ण फैसला है.

और पढ़ें: ताइवान ने मार गिराया चीन का Su-35 फाइटर जेट, ताइपे ने बुलाई आपात बैठक

बता दें कि राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में बढ़ते तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मंत्रीस्तरीय बैठक के इतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से बातचीत कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh Moscow SCO Meeting
      
Advertisment