logo-image

दिल्ली-NCR में धूलभरी आंधी के साथ बारिश, गिरे ओले

दिल्ली-NCR में तेज धूलभरी आंधी के साथ एक बार फिर हल्की बारिश हो रही है. इन दिनों अकसर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलती है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था. दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे.

Updated on: 14 May 2020, 06:49 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में तेज धूलभरी आंधी के साथ एक बार फिर हल्की बारिश हो रही है. इन दिनों अकसर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलती है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था. दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे.

दिल्ली में इस समय तापमान 36 डिग्री के करीब है. वहीं मंगलवार को तापमान 37 डिग्री यानी सामान्य से दो डिग्री कम रेकॉर्ड किया गया था. हवा में नमी का स्तर 35 से 37 फीसदी रहा. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में जल्द सरकार खोलेगी शराब की दुकान, होगी ऑनलाइन बिक्री

मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि शुक्रवार तक आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से लू भी चल सकती है.