बढ़ते कोरोना केस पर रेलवे ने दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में तैनात किये कोविड केयर कोच

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने कोविड केयर आइसोलेशन कोच (COVID Care Isolation Coach) की अपनी पहल को फिर से जुटा रहा है, जो कि कोविड -19 (COVID-19) की शुरूआती लहर के दौरान तैयार किया गया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
file photo

भारतीय रेलवे( Photo Credit : फाइल )

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने कोविड केयर आइसोलेशन कोच (COVID Care Isolation Coach) की अपनी पहल को फिर से जुटा रहा है, जो कि कोविड -19 (COVID-19) की शुरूआती लहर के दौरान तैयार किया गया था. तैयारियों के एक उपाय के रूप में, कोविड केयर कोचों को हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों (COVID Patient) के आइसोलेट के लिए अतिरिक्त हेल्थ केयर सुविधाओं (Health Care Facilities) के रूप में सेवा करने के लिए तैयार किया गया है. गर्मी को देखते हुए इन कोचों में कूलर, जूट मैट जैसी सुविधाएं भी शामिल किया गया है. दिल्ली में 50 कोच (800 बेड्स के साथ) शकूरबस्ती स्टेशन पर तैनात किए गए हैं (चार मरीज वर्तमान में भर्ती हैं), जबकि 25 कोच (400 बेड्स के साथ) आनंद विहार टर्मिनल पर उपलब्ध कराए गए हैं.

महाराष्ट्र के नंदुरबार में 21 कोच (378 बेड वाले) तैनात हैं और वर्तमान में इस सुविधा में 55 मरीज भर्ती हैं. भोपाल स्टेशन में 20 कोच और जबलपुर में भी 20 तैनात किए गए हैं, जबकि पंजाब में तैनाती के लिए 50 कोच किये गए हैं. राज्य सरकारों को तौर-तरीकों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के बारे में सलाह दी गई है. 64,000 बेड्स वाले लगभग 4,000 कोविड केयर कोच देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही कोविड की पहली लहर में मरीजों की आइसोलेशन की पूर्ति कर चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए आगे आए भारतीय तकनीकी दिग्गज, निकाला ये उपाय

राज्य सरकारों की मांग पर ये आइसोलेशन केंद्र हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों की जरूरतों को पूरा करेंगे, जैसा कि राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इन सुविधाओं को निर्देशित किया गया है. एक बयान में कहा गया है, "रेलवे इन रोगियों को खानपान व्यवस्था प्रदान करने और इन कोचों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करता है. राज्य सरकारों की आइसोलेशन डिब्बों की उपयोगिता समय-समय पर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी."

यह भी पढ़ेंः85% कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की जरूरत नहीं : रणदीप गुलेरिया

भारत में रविवार को 349,691 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां अब कुल 1,69,60,172 संक्रमण के मामले हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कुल 2,767 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब देश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 192,311 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने तैयार किए कोविड केयर कोच
  • हेल्थ केयर सुविधाओं से लैस हैं ये कोच
  • कोरोना के बढ़ते मामलों पर रेलवे की पहल
maharashtra Increasing COVID-19 Cases रेलवे की नई पहल delhi UP कोविड केयर कोच Indian Railway कोरोना के लिए बनाए कोच COVID Covid Care Coach Corna in Maharashtr
      
Advertisment