/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/train-24.jpg)
ट्रेन( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G-20 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. करीब 200 ट्रेनें प्रभावित होंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली रेलगाड़ियां के मार्गों में बदलाव किया गया है या रद्द किया गया है या फिर कुछ गाड़ियों को अस्थाई रूप से टर्मिनेट कर दिया गया है. 9-10 सितंबर के बीच जिन यात्रियों ने टिकट कटवाया है. उनके टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिनको गंतव्य से पहले ही रुकना होगा यह वह ट्रेन है जो नई दिल्ली से चलती हैं या फिर यहां पर पहुंचती हैं. फिलहाल यह सारे बदलाव जी-20 की बैठक को मध्य नजर किया गया है. बैठक खत्म होने के बाद दोबारा से नॉर्दर्न रेलवे इन ट्रेनों को लेकर समय सूची जारी करेगा.
यह भी पढ़ें:Balasore Train Accident: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 3 संदिग्धों पर गैर इरादतन हत्या का केस
207 गाड़ियों को अस्थाई तौर पर रद्द किया गया
रेलवे ने जानकारी दी है कि 207 गाड़ियों को अस्थाई तौर पर समय में बदलाव किया गया है. इसके अतिरिक्त 15 ऐसी गाड़ियां हैं जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है. इनको नई दिल्ली के बदले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या निजामुद्दीन या फिर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा.
36 ट्रेनों के रूट में बदलाव
36 ट्रेन ऐसी हैं जिनको गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट किया जाएगा. दरअसल. यह वह ट्रेनें हैं जो नई दिल्ली पर आकर समाप्त हो रही थी, लेकिन जी-20 की बैठक की वजह से इनको नई दिल्ली से पहले गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला, साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau